डोनाल्ड ट्रंप की रैली के पास संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, कार से लोडेड पिस्टल और नकली पासपोर्ट बरामद

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते ही डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा खतरा सामने आया है। शनिवार रात दक्षिणी कैलिफोर्निया में ट्रंप की एक चुनावी रैली के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भरी हुई पिस्टल, शॉटगन, गोला-बारूद और नकली पासपोर्ट बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति लास वेगास का 49 वर्षीय निवासी है, जो बिना रजिस्ट्रेशन वाली एसयूवी चला रहा था।

संदिग्ध ने खुद को पत्रकार बताया लेकिन उसके पास कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं थे। कार की तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, घटना के समय डोनाल्ड ट्रंप अभी रैली स्थल पर नहीं पहुंचे थे, जिससे वहां मौजूद लोगों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति को 5,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया है, और उसे 2 जनवरी, 2025 को कोर्ट में पेश होना है।

बता दे, इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैलियों के दौरान हमले की कोशिश हो चुकी है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Also Read: एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा कड़ी, प्रदर्शन और रैलियों पर रोक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.