2024 US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: ‘भारत विदेशी उत्पादों पर लगाता है सबसे ज्यादा टैक्स, राष्ट्रपति बनने पर हम भी करेंगे ऐसा’
2024 US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी तेज हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशी उत्पादों पर सबसे ज्यादा टैरिफ (टैक्स) लगाने वाला देश भारत है। डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब में अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर वह अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हैं तो अमेरिका भी विदेशी उत्पादों पर समान रूप से ऊंचा टैक्स लगाएगा।
‘अमेरिका आम तौर पर टैक्स नहीं लगाता’
ट्रंप ने कहा कि आम तौर पर अमेरिका इस तरह के टैरिफ नहीं लगाता है, लेकिन वह ‘पारस्परिकता’ के आधार पर इसे बदलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “शायद अमेरिका को फिर से असाधारण रूप से समृद्ध बनाने की मेरी योजना का सबसे महत्वपूर्ण तत्व पारस्परिकता है। हम आमतौर पर टैरिफ नहीं लगाते, लेकिन अब यह बदल सकता है।”
चीन और ब्राजील पर भी लगाए आरोप
अपने भाषण में ट्रंप ने चीन और ब्राजील पर भी ऊंचे टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चीन 200 प्रतिशत तक टैक्स लगाता है, जबकि ब्राजील भी ऊंचे टैरिफ दरों के लिए जाना जाता है। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिकी वैन और छोटे ट्रकों पर लागू किए गए टैरिफ को बेहद प्रभावी बताया।
भारत को बताया ‘सबसे बड़ा चार्जर’
भारत के साथ अमेरिकी व्यापार संबंधों पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। उन्होंने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने इस मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी से अपने देश में प्लांट लगाने के लिए कहा था ताकि ऊंचे टैरिफ से बचा जा सके।
पीएम मोदी की तारीफ की
ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी एक महान नेता हैं और उन्होंने देश के लिए बेहतरीन काम किया है। ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान भी अमेरिका और भारत के संबंध मजबूत थे, खासकर मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध अच्छे रहे हैं।