Delhi Drugs Case: देश के बड़े शहरों में ईडी की रेड, 7600 करोड़ रुपये ड्रग्स बरामदगी में PMLA के तहत मामला दर्ज

Delhi Drugs Case: देश की राजधानी में पकड़े गए 7600 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। एजेंसी ने धन शोधन कानून (PMLA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसको लेकर देश के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई और एनसीआर में ईडी ने रेड की है।

सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने आरटीआई सेल कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन तुषार गोयल के वसंत विहार स्थित घर, उसके और उसकी पत्नी के राजौरी गार्डन स्थित घर, प्रेम नगर में आरोपी हिमांशु के घर, मुंबई में नालासोपारा में भारत कुमार के घर के अलावा दिल्ली के झंडेवालान में तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम में एक बिल्डर के ठिकाने पर रेड की है।

बता दें कि कल ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में रेड कर दो हजार करोड़ रुपये की और ड्रग्स बरामद की थी। इससे पहले 1 अक्टूबर को स्पेशल सेल ने महिपालपुर में रेड कर 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी।

ये भी पढ़ें – Delhi News: भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाया बजट खाते में हेराफेरी का आरोप, किया ये दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.