UP सरकार को केंद्र का तोहफा, दीपावली से पहले मिले 31,962 करोड़ रुपये, CM योगी ने जताया आभार
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण (टैक्स डिवाल्यूशन) दिया है। कर हस्तांतरण में सर्वाधिक राशि (31,962 करोड़) उत्तर प्रदेश को जारी की गई है। यह राशि त्योहारों से पहले राज्यों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।
Heartfelt gratitude to Hon. PM Shri @narendramodi Ji and @FinMinIndia for the timely release of ₹31,962 crore to UP as part of tax devolution.
This advance instalment will significantly boost our festive season preparations and accelerate development and welfare initiatives… https://t.co/i90A4DPj1R
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। सीएम योगी ने कर हस्तांतरण के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश को 31,962 करोड़ रुपये समय पर जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
हम सभी मिलकर मजबूत व समृद्ध उत्तर प्रदेश का कर रहे निर्माण
सीएम योगी ने लिखा कि यह अग्रिम किस्त हमारे त्योहारों के मौसम की तैयारियों को काफी बढ़ावा और राज्य भर में विकास व कल्याण की पहल को गति देगी। हम सभी मिलकर मजबूत व समृद्ध उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।
Also Read: Unnao : बुजुर्ग किसान की बेशकीमती जमीन हड़पने की साजिश, लेखपाल-कानूनगो और प्रधान पर FIR