Lucknow Crime: नौकरी के नाम पर डॉक्टर से लाखों की ठगी, समीक्षा अधिकारी बन ऐसे दिया झांसा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने चाणक्यपुरी बरौरा में रहने वाले निजी डॉक्टर नरेंद्र वर्मा से खुद को समीक्षा अधिकारी बताकर 50 लाख ठग लिए।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ठाकुरगंज से सामने आया है। जहां आरोपी ने पहले कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में निजी डॉक्टर नरेंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी मुलाकात उनके किराएदार शैलेंद्र के माध्यम से एक शख्स मान सिंह से हुई थी। मान सिंह ने अपना परिचय समीक्षा अधिकारी के रूप में बताया था। उसने बताया कि कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में नर्सिंग के कुछ पदों पर भर्तियां आई है। आसानी से भर्ती हो जाएगी। उसने दो भर्तियों के लिए 40 लाख मांगें।
आरोपी का प्लॉट पर किया अवैध कब्जा
झांसे में आकर पीड़ित शख्स ने अपने भांजे अनुज और उसकी पत्नी पूजा को भर्ती कराने के लिए पूरी रकम दे दी। साथ ही दूसरे भांजे की नौकरी राजभवन में लगवाने के नाम पर भी आरोपी ने उनसे 15 लाख ऐंठ लिए। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि मेरे प्लॉट पर भी अवैध कब्जा है। इसे खाली कराने के नाम पर आरोपी ने 55 लाख ठग लिए।
आरोपी ने पैसे ले लिए उसके बावजूद नरेंद्र का कोई काम नहीं हो पाया। काफी समय बीतने के बाद जब नरेंद्र ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उन्हें आज कल करते हुए टहलाता रहा लेकिन न पैसे वापस दिए न काम करवाया। जब पीड़ित ने दबाव बनाया तो आरोपी मान सिंह उन्हें रेप समेत अन्य मामलों के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। कोई नतीजा न निकलता देख पीड़ित ने थाने में शिकायत की है।
तो वहीं इस पूरे मामले में एसएचओ श्रीकांत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Bahraich News: मिशन शक्ति के तहत खंड शिक्षा अधिकारी बनी छात्रा, विद्यालयों का किया निरीक्षण