Bahraich News: मिशन शक्ति के तहत खंड शिक्षा अधिकारी बनी छात्रा, विद्यालयों का किया निरीक्षण

Bahraich News: कैसरगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बहादुर चौधरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया गाजीपुर के कक्षा 8 मे पढ़ रही छात्रा अनुराधा को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा। कुर्सी संभालते ही बीईओ और एआरपी ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अभिनव पहल के तहत अनुराधा ने जितेन्द्र बहादुर चौधरी के साथ प्राथमिक विद्यालय शाहपुर रसूलपुर, वैरीमहेशपुर प्रथम,वैरिमहेशपुर द्वितीय,कहरई,उच्च प्राथमिक विद्यालय वैरीमहेशपुर सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में उपस्थित बालिकाओं ने यह देखकर गर्व महसूस किया कि एक छात्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर आसीन है। निरीक्षण के उपरान्त ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित संकुल शिक्षक बैठक का नेतृत्व किया।

गुरुवार को इस क्रम में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक दिन के लिए बालिकाओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य नारी सुरक्षा,नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। जिससे समाज में महिलाओं की भूमिका सशक्त हो सके।

इस पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिला। इस नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में एआरपी अरविन्द कुमार शुक्ल, अरविन्द शर्मा, महेन्द्र कुमार चौधरी, कृपा शंकर दुबे, सुनील सोनी और शिक्षक मनोज सिंह प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा गाजीपुर एवं अमित कुमार स.अ. गुलरिहा गाजीपुर का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read: Aligarh: BJP राज्य मंत्री के घर में 50 लाख की चोरी, पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गया था परिवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.