रतन टाटा के निधन की खबर से दिलजीत दोसांझ भावुक, कॉन्सर्ट रोककर दी श्रद्धांजलि

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रतन टाटा का 9 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। दिलजीत को यह खबर जर्मनी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया और मंच से रतन टाटा को याद करते हुए सम्मान प्रकट किया।

भावुक दिलजीत ने मंच से कहा, “रतन टाटा का जाना पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने जीवन में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं और देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। मैं उन्हें कभी नहीं मिला, लेकिन वह मेरे आदर्श रहे हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सेवा भावना से इंसान कितना बड़ा बन सकता है।”

दिलजीत ने आगे कहा कि रतन टाटा ने न सिर्फ व्यापार के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपने कॉन्सर्ट को रतन टाटा को समर्पित करते हुए कहा, “आज का यह कॉन्सर्ट हमारे देश के असली रतन के नाम है।” इस दौरान दिलजीत अपने आंसू रोक नहीं सके और भावुक हो गए।

Also Read: फिल्म दृश्यम 3 पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, किया चौकाने वाला खुलासा !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.