Hathras Stampede Case: सूरजपाल की आज लखनऊ न्यायिक आयोग के सामने पेशी, सुरक्षा में RAF तैनात

Hathras Stampede Case: हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब इस मामले में आज भोले बाबा की लखनऊ न्यायिक आयोग के समक्ष पेशी होगी। इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए SIT का गठन किया गया था। जिसने अपनी जांच पूरी कर ली है।

घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। तो वहीं आज पेशी के दौरान लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात किया गया है। इसके साथ ही, आयोग के आसपास की दुकानों को भी बंद रखा गया है।

आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि, इस मामले में दर्ज मुकदमें और चार्जशीट में बाबा भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है। एक आरोपी, मंजू देवी, वर्तमान में उच्च न्यायालय के आदेश पर जमानत पर रिहा है।

Also Read: Chitrakoot: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.