Gonda News: चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

Gonda News: गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर उस समय बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब एक मालगाड़ी तकनीकी कमी के चलते दो हिस्सों में बंट गई। रेलकर्मियों की सूझबूझ से बाद में मालगाड़ी को फिर से जोड़कर रवाना किया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे से अधिक रेलमार्ग व परिचालन बाधित रहा।

रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मैजापुर और कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के मध्य गेट संख्या 281 (बी) के पास बुधवार को आवारा मवेशी कट जाने से मालगाड़ी अप-बीसीएन के इंजन का होज पाइप खुल गया था। परिणाम स्वरूप ट्रेन के कुछ डिब्बे पीछे छूट गए।

उन्होंने बताया कि पीछे छूटी बोगियों में गार्ड की बोगी भी शामिल थी। गार्ड और गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे कंट्रोल कमांड को दी। चालक ने आपातकालीन स्थिति में मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया।

सिंह ने बताया कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने अलग हुई बोगियों को फिर से जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया।

Also Read: Ratan Tata Funeral: महाराष्ट्र सरकार ने की रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.