UP News : बदायूं में रिश्वत लेते पकड़े गए चौकी इंचार्ज, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
UP News : कादरचौक के भूड़ा भदरौल चौकी इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वरत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच जमीन के विवाद से जुड़े मामले में उन्होंने पीड़ित से बीस हजार रुपये की रिश्वत ली, इसी दौरान टीम ने उन्हें पकड़ लिया। उनपर उझानी थाने में केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भुड़िया के रहने वाले ओमकार सिंह फौज में हैं। उनका भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों में कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। जिस पर चौकी प्रभारी ने दोनों को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठा लिया।
ओमकार के खिलाफ मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया था। जबकि उनके भाई को छोड़ दिया था। चौकी इंचार्ज ने ओमकार का मुकदमा खत्म कर भाई पर कार्रवाई के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। 20 हजार रुपये में मामला तय हो गया। ओमकार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग को दी।
चौकी इंचार्ज ने रुपये देने के लिए उसे बुधवार को बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे ओमकार रुपये लेकर शाहपुर मोड़ पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी हरगोविंद वहां मौजूद मिला। जैसे ही ओमकार ने बीस हजार रुपये निकालकर चौकी इंचार्ज को दिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – Gonda News: किशोरी से दुष्कर्म में पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार