Lucknow News : महाकुंभ में आएंगे 50 करोड़ श्रद्धालु, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
Lucknow News : प्रयागराज में आगामी महाकुम्भ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावना है। इसको लेकर यूपी सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। ये जानकारी मंगलवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों को दी। लोकभवन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी से महाकुम्भ शुरू हो रहा है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ अगले साल प्रयागराज में होगा। 2019 में हुए अर्ध कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इस बार जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा की है। 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग पूरे विश्व में कुंभ का प्रचार करेगा। हर राज्य व उसकी राजधानी में, यूपी के सभी मंडल पर आयोजन होंगे। सभी अकादमियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। पूरे प्रदेश में रोड शो, बाल कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ और कला संस्कृति कुंभ का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें – UP News : हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई