UP News : जल्द जारी होंगी बिजली की नई दरें, उपभोक्ता परिषद ने की ये बड़ी मांग
UP News : प्रदेश में बिजली की नई दरों की घोषणा आगामी हफ्ते में की जा सकती है। इसको लेकर नियामक आयोग तैयारी कर रहा है। वहीँ उपभोक्ताओं के हित को लेकर उपभोक्ता परिषद ने बड़ी मांग उठाई है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर करीब 33122 करोड़ सरप्लस निकल रहा है। ऐसे में उपभोक्ता हित में बिजली की दरें काम की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिजली दरों में कमी इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि पावर कॉरपोरेशन चाहता ही नहीं है। नोएडा पावर कंपनी में जब उपभोक्ताओं का लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा का सरप्लस निकला तो वहां दो साल में 10 प्रतिशत बिजली दरों में कमी की गई।
उन्होंने विद्युत नियामक आयोग से मांग की है कि उपभोक्ताओं का विश्वास आयोग के प्रति कायम रखते हुए उनके हित में बिजली की दरों को कम किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Bareilly Firecracker Factory Blast: ब्लास्ट में घायल फातिमा ने अस्पताल में तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7