Bareilly Firecracker Factory Blast: चार आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
Bareilly Firecracker Factory Blast: जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में शामिल आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपियों व अस्पताल में इलाज करा रहे रहमान शाह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। बता दें कि ब्लास्ट की घटना में चार महिलाओं व दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल हुए थे।
रविवार को पुलिस ने फरार 25-25 हजार के इनामी तीन आरोपी नाजिम, मोहम्मद मियां उर्फ भूरा, अहमद मियां उर्फ सूखापुत्र समेत अस्पताल में इलाज करा रहे रहमान शाह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि वाहिद और हसनैन की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सिरौली के कल्याणपुर हैबतपुर गांव में बीते बुधवार को रहमान शाह के घर धमाका हुआ था। अवैध रूप से घर के अंदर आतिशबाजी तैयार की जा रही थी। धमाका इतना जोरदार था कि रहमान शाह के घर समेत, बाबू शाह, इसरार, रुकसार के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गये थे, मोहम्मद अहमद का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था। कुल मिलाकर पांच मकानों को नुकसान हुआ था। हादसे में रुखसाना, सितारा, तब्बसुम, निवरत उर्फ नीना, हुसैना व उसके भाई की जान चली गई थी।
इस घटना में आरोपी रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम और बेटी फातिमा गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी। हादसे के बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर रवि कुमार ने सिरौली के कौवा टोला निवासी नासिरशाह, नाजिम शाह, हसनैन, अहमद मियां, मोहम्मद मियां और कल्याणपुर निवासी रहमानशाह और वाहिद शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के एक दिन बाद आरोपी नासिरशाह को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, युवक की मौत