19 महीनों में सबसे निचले स्तर पर पहुंची EV Cars की बिक्री, जाने कितनी आई गिरावट
EV Cars Sales : दुनियाभर के कई बाजारों की तरह भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों की मांग में कमी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि सितंबर में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार बिक्री पिछले 19 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
इस दौरान सालाना 9 फीसदी की गिरावट के साथ 5,733 गाड़ियां बेची गई हैं। इसकी तुलना में एक साल पहले इसी महीने में 6,298 EVs बिकी थीं। इस साल मार्च में सबसे ज्यादा बिक्री (9,661) रही थी।
TATA को भी लगा बड़ा झटका
देश में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो रखने वाली टाटा मोटर्स को भी पिछले महीने EV बिक्री में सालाना 18 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। भले की कंपनी 3,530 इलेक्ट्रिक कार बिक्री के साथ इस सेगमेंट में सबसे आगे हो, लेकिन यह बिक्री सितंबर, 2023 में बिकीं 4,320 से काफी कम है।
यह फरवरी, 2023 में बिकीं 3,919 गाड़ियों के बाद कंपनी की सबसे कम मासिक बिक्री है। बाजार हिस्सेदारी भी 68 से घटकर 61 प्रतिशत रह गई है।
MG का दूसरे स्थान पर कब्जा बरकरार
बिक्री में दूसरे पायदान पर रही MG मोटर्स ने 955 गाड़िया बेची हैं, जो एक साल पहले सितंबर में बिकीं 894 से 7 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा अगस्त में बिकीं 1,411 गाड़ियों से मासिक आधार पर 32 प्रतिशत कम है।
साथ ही तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV 400 की 443 गाड़ियां बेचने में सफलता हासिल की है। इसी प्रकार सिट्रॉन (386) और BYD (161) क्रमश: चौथे और 5वें पायदान पर रही हैं।
लग्जरी EV Cars की बिक्री में BMW सबसे आगे
पिछले महीने लग्जरी EVs की बिक्री में भी 14 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो पिछले साल की 245 से घटकर 209 रह गई है। इस दौरान BMW 104 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बेचकर सबसे आगे है, जबकि दूसरे पायदान पर रही मर्सिडीज-बेंज ने सितंबर में 75 और तीसरे नंबर की वोल्वो ने पिछले महीने 15 EV बेची हैं।
इसी प्रकार ऑडी पिछले महीने भारतीय बाजार में 11 और पोर्शे 3 गाड़ियों की बिक्री दर्ज करने में सफल रही हैं।
Also Read : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बने Mark Zuckerberg, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक