Israel’s Massive Airstrike: इजरायल ने किया भयंकर हवाई हमला, गाजा की मस्जिद तबाह, 24 की मौत
Israel’s Massive Airstrike: इजरायल की सेना ने मध्य गाजा में स्थित एक मस्जिद पर भयंकर हवाई हमला किया, जिसमें मस्जिद पूरी तरह से तबाह हो गई और 24 लोगों की मौत हो गई। यह हमला आज तड़के हुआ, जिसमें मस्जिद के परखच्चे उड़ गए और इमारत मलबे में बदल गई।
फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में सभी पुरुष थे, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के पास स्थित इस मस्जिद में विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे, जब हमला हुआ। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, सभी मृतक पुरुष थे, जिनके शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखे गए हैं।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि गाजा में हालिया हमलों के चलते मृतक संख्या अब लगभग 42,000 तक पहुंच चुकी है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इनमें कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं।
Also Read: इजरायल का बेरूत पर फिर बड़ा हवाई हमला, 440 हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर