Amethi Massacre : सीएम योगी ने दिए रायबरेली पुलिस की जांच के आदेश, पीड़ित परिवार के सदस्य को मिलेगी नौकरी
Amethi Massacre : अमेठी में शिक्षक और उसके परिजनों की हत्या मामले से जुड़ी सभी जानकारियां शनिवार को सीएम योगी ने उनके परिवार से प्राप्त की। लखनऊ में पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात के दौरान ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज पांडेय भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने मृतका पूनम की तरफ से पूर्व में आरोपी चन्दन वर्मा के खिलाफ लिखाई गई छेड़छाड़ की एफआईआर में कार्रवाई को लेकर रायबरेली पुलिस की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम से मुलाकात के बाद पीड़ित परिजनों की तरफ से कुछ मांगे भी रखी गईं। मुख्यमंत्री योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों की सभी मांगों को मान लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पांच बीघा जमीन के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अमेठी में शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम और दो बच्चों की बृहस्पतिवार रात हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी चंदन वर्मा को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें – Amethi Massacre : सीएम योगी से मिला शिक्षक का पीड़ित परिवार, मनोज पांडेय रहे मौजूद