Haryana Election : पीएम मोदी ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस कभी नहीं दे सकती स्थिर सरकार

Haryana Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के लोगों को देशभक्त और कांग्रेस को ‘विभाजनकारी’ करार देते हुए कहा कि आज दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीद से देख रही है, लिहाजा वे राज्य में ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे।

राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर थमने से पहले मोदी ने मतदाताओं से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने की अपील करते हुए दावा किया कि कांग्रेस कभी भी हरियाणा में स्थिर सरकार नहीं दे सकती और ना ही देश को मजबूत नहीं बना सकती है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है। हमने सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। किसान हों, युवा हों, महिलाएं हों, गांव और शहरों का विकास हो, हमने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। हम हरियाणा को कांग्रेस के घोटालों और दंगों वाले दौर से बाहर निकालकर लाए हैं।’’

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उससे उन्हें पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं। दुनिया, भारत की ओर बहुत आशा और उम्मीद से देख रही है। ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि हरियाणा के लोग एक ऐसी सरकार चुनें, जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे। कांग्रेस कभी देश को मजबूत नहीं बना सकती।’’

 

ये भी पढ़ें – Jammu-Kashmir Election : तीन चरणों में हुआ कुल 63.88 प्रतिशत मतदान, 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.