Gandhi Jayanti 2024 : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभातफेरी, अजय राय बोले-आज तीन महापुरुषों की है जयंती

Gandhi Jayanti 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ झंडेवाला पार्क से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक प्रभातफेरी निकाली।

अजय राय ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पदचिन्हों का अनुसरण कर उनके सपनों का स्वावलंबी, शांतिपूर्ण, समरस, सशक्त और समृद्ध भारत बनाने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और नेहरू जी के साथ सांसद रहे मसूरिया दीन पासी की भी जयंती है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से इन तीन महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं। अजय राय ने कहा कि भाजपा केवल दिखावा करती है, उन्हें स्वच्छता से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा के स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक फोटो सेशन इवेंट है और कुछ नहीं।

ये भी पढ़ें – Gandhi Jayanti 2024 : सीएम योगी ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को किया नमन, जनता से की ये अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.