UP News: CM योगी ने किया 108 दिनों के लिए खादी उत्पादों पर 25% छूट का ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी उत्पादों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को खादी उत्पादों पर 108 दिनों के लिए 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की।
आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद गांधी आश्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा गांधी आश्रमों में 108 दिनों के लिए खादी उत्पादों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान खादी उत्पाद खरीदने की अपील भी की।
स्वदेशी वस्तुओं को उपहार के रूप में देने के लिये प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा इससे अधिक रोजगार पैदा होंगे। आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को भी साकार करने में मदद मिलेगी। इससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज अभियान के अनुरूप विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने में मदद मिलेगी। त्योहारों के दौरान विदेशी उत्पादों के बजाय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चरखा भी चलाया, भजन का आनंद लिया और खादी के कपड़ों की खरीदारी करके ऑनलाइन भुगतान भी किया।
Also Read: UP में अब तेजी से खुलेंगी प्राइवेट और विदेशी यूनिवर्सिटी, युवाओं को मिलेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन-CM…