Lucknow News : पूर्व आईएएस से चेन लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Lucknow News : राजधानी के विकासनगर में रिटायर्ड आईएएस पीएन द्विवेदी से चेन लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के एक फरार साथी की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजप्रताप सिंह उर्फ बाबू उर्फ छपरी पुत्र योगेश कुमार उर्फ बबलू निवासी ग्राम सुरियामऊ थाना गोसाईगंज व इन्द कुमार उर्फ इंदल सतीश कुमार निवासी ग्राम मिरजागर, पोस्ट-कुकहारामपुर, थाना शिवरतनपुर जनपद अमेठी शामिल है। जोकि पेशे से एक ड्राइवर है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों लूटी गई चेन को बेचकर मिले 7 हजार 810 रुपये, एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसके संबंध में मंगलवार को डीसीपी उत्तरी राम नयन सिंह ने बताया कि 27 तारीख को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रेम नारायण द्विवेदी अपने घर से इवनिंग वॉक करने के लिए निकले थे। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने लूटपाट कर उनकी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे। हादसे में रिटायर्ड आईएएस आरोपी युवकों से मोर्चा लेते हुए घायल हो गए। जिनका एक हाथ टूट गया था। इसके बाद रिटायर्ड आईएएस की तहरीर पर पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली गई। जिसमें आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें थाना विकास नगर और डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस टीम ने थाना क्षेत्र के मिनी स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके साथी सैब्य श्रीवास्तव उर्फ राहुल पुत्र स्वर्गीय प्रताप शंकर श्रीवास्तव निवासी कासिमपुर थाना गोसाईगंज की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें – Jhansi News : अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, सात लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.