Haryana Election : किसान आयोग का गठन करेगी कांग्रेस, जारी किया 40 पेज का घोषणा पत्र-किये ये बड़े वादे

Haryana Election : अब से कुछ देर पहले कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। चालीस पेज के इस मैनिफेस्टो में कई बड़े वादे पार्टी की तरफ से किये गए हैं। जिनमें लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने जैसी बातें शामिल हैं। साथ ही राज्य में किसान आयोग का गठन भी सरकार बनने के बाद किया जाएगा।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहे।

अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा घोषणापत्र जनता की राय लेकर बनाया गया है, कांग्रेस जो वादा करती है वह निभाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना तथ्यों के निराधार बात करती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां कांग्रेस के 10 साल के शासन और भाजपा के 10 साल के शासन में दिन-रात का फर्क है। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम अपने सभी वादे निभाएंगे।

घोषणा पत्र के वादे-
-सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
-युवाओं को रोजगार
-बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
-महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की सहायता
-किसान आयोग का गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी
-युवाओं का पलायन रोकने के लिए एक विभाग का गठन
-वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट सुनिश्चित किया जाएगा
-अल्पसंख्यक आयोग का गठन

ये भी पढ़ें – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.