Lucknow News : नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से एक लाख ठगे, एफआईआर दर्ज

Lucknow News : बांगरमऊ उन्नाव निवासी सुमन देवी गौतम ने तालकटोरा थाने में शुभम शर्मा नाम के व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि शुभम ने केजीएमयू में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये ले लिए। जब महिला ने रुपये वापिस मांगे तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की।

मूलरूप से बांगरमऊ उन्नाव निवासी सुमन देवी गौतम तालकटोरा के आलमनगर इलाके में परिवार संग किराए पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त पहले बाजारखाला के हैदरगंज निवासी शुभम शर्मा से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को केजीएमयू हॉस्पिटल में पीआरओ कार्यालय का कर्मचारी बताया। फिर अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखाते हुए केजीएमयू में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आश्वासन दिया कि सिर्फ एक लाख रुपए खर्च कर नौकरी मिल सकती है।

सुमन ने बताया कि जेवर गिरवी रखकर दो बार में एक लाख रुपए दिए। कुछ समय बाद पीड़िता ने नौकरी के लिए बात की तो आरोपी ने टालमटोल की। रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, थाने के पास ही काटा शटर-पुलिस बेखबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.