Musheer Khan Accident: सरफराज खान के भाई मुशीर का हुआ भीषण एक्सीडेंट, बड़े मैच से पहले गंभीर रूप से हुए घायल

Musheer Khan Accident: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. मुशीर खान के गर्दन पर गंभीर चोट आई है.

Musheer Khan Accident

दरअसल, मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं. हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ है.

अब मुशीर के कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है. मुशीर की वापसी में 3 महीने भी लग सकते हैं. इस इंजरी के चलते मुशीर का ईरानी ट्रॉफी से बाहर होना तय है.

दलीप ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन

Musheer Khan Accident

मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में बल्ले से गदर काटा था. अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने इंडिया-बी की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के अलावा 5 छक्के लगाए थे.

दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किसी टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. मुशीर ने सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 1991 में अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर 159 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, इस मामले में बाबा अपराजित टॉप पर हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर 212 रन बनाए थे. वहीं, यश ढुल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए.

Musheer Khan Accident

इसके अलावा मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पार‍ियां खेली थीं. 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं, उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे. 19 साल के मुशीर को आने वाले समय का बड़ा भारतीय स्टार माना जा रहा है. मुशीर आने वाले समय में ऑलराउंडर की भूम‍िका में फ‍िट हो सकते हैं.

Also Read: Ashwin and Virat Salary: कोहली और अश्विन की सैलरी में कितना है अंतर? कानपुर टेस्ट में इन दोनों को इतनी मिलेगी रकम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.