Ind vs Ban 2nd Test: टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिए शुरूआती झटके, आकाश दीप ने चटकाए 2 विकेट

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है. पहला टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसकी पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है. टॉस एक घंटे की देरी से किया गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

India vs Bangladesh 2nd Test

ये फैसला फिलहाल, भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश को शुरूआती झटके दिए हैं.

दरअसल, कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चलता किया. भारत को यह पहली सफलता 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली. जाकिर ने 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. जिसके बाद मोमिनुल हक बैटिंग के लिए आए हैं.

India vs Bangladesh 2nd Test

इसके बाद आकाश दीप ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. पहले उन्होंने जाकिर हसन को आउट किया और अब शादमान इस्लाम को पवेलियन भेज दिया. पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश ने कमाल किया. शादमान इस्लाम ने 36 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए. अब कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

Also Read: Ashwin and Virat Salary: कोहली और अश्विन की सैलरी में कितना है अंतर? कानपुर टेस्ट में इन दोनों को इतनी मिलेगी रकम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.