Hathras News : छात्र की हत्या का हुआ खुलासा, बलि देने के लिए किया गया था किडनैप

Hathras News : अपने हॉस्टल के कमरे में मृत मिले कक्षा दो के छात्र कृतार्थ (11) की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। इस वारदात में स्कूल प्रबंधक, उसके पिता और स्कूल का स्टाफ भी शामिल है। पुलिस के खुलासे में सामने आया है कि इन लोगों ने कृतार्थ का अपहरण स्कूल हॉस्टल से किया था और उनका इरादा उसकी बलि देने का था। पुलिस ने इस हथयाकन्द में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये पूरी घटना बीते 23 सितंबर की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रासगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल आवासीय है। इस स्कूल में चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हेपुर चुरसेन का 11 साल का बच्चा कृतार्थ कक्षा 2 में पढ़ता था। घटना वाली रात सभी बच्चे हॉस्टल में सोए थे। सुबह जब उठने का समय आया तो कृतार्थ अपने कमरे में मूर्छित पड़ा मिला। स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल बच्चे को कार में डाल इलाज कराने की बात कहकर निकलने लगा। इसी बीच वहां पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की गर्दन पर निशान देख हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच में सामने आया कि स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि देना चाहता था। स्कूल के पास ही ट्यूबवेल की कोठरी में बच्चे की बलि देने के लिए उसे 22 सितम्बर की रात नींद में ही उठा लिया। इससे पहले कि बच्चे की बलि देते वो रोने लगा। घबराये लोगों ने वहीँ कृतार्थ को गला दबाकर मार डाला और शव को वापिस हॉस्टल में छोड़ दिया।

कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण की तहरीर पर थाना सहपऊ में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जिन 5 अभियुक्तों को पकड़ा है, उसमें प्रबंधक दिनेश बघेल, उसका पिता जशोधन सिंह निवासी ग्राम रसगवा थाना सहपऊ जनपद हाथरस, रामप्रकाश सोलंकी निवासी गौतम नगर, सादाबाद हाथरस , लक्ष्मण सिह निवासी बढ़ा लहरोली घाट थाना बल्देव, मथुरा तथा वीरपाल सिह उर्फ वीरू निवासी ग्राम बंका थाना मुरसान, हाथरस शामिल हैं। पुलिस के अनुसार विद्यालय को आर्थिक लाभ हो, इसीलिए बच्चे की बलि देने की योजना बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें – Jammu-Kashmir :रियासी आतंकवादी हमले में NIA की छापेमारी, 9 लोगों की हुई थी मौत

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.