UP Board News : सेंटर पर CCTV, Night Vision कैमरे लगाना अनिवार्य, इसके बिना कॉलेज में नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र
UP Board News : योगी सरकार की तरफ से आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर मानक अनुरूप सीसीटीवी कैमरे के साथ ही नाइट विजन कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी कालेज के पास यह दोनों नहीं है तो उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
शिक्षा सत्र 2024-25 के समापन पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालयों को सभी मानक पूरे करने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता पहले से है, लेकिन अब केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी अनिवार्य किया गया है। इसी के साथ ही विद्यालय के स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरा भी अनिवार्य किया गया है।
विभाग की वेबसाइट पर विद्यालयों की ओर से दर्ज सुविधाओं का 15 अक्तूबर तक भौतिक सत्यापन किया जायेगा। सभी मानक पूरे होने पर ही विद्यालय के परीक्षा केंद्र बनाए जाने का रास्ता साफ होगा। खास बात यह है कि डीएम की अध्यक्षता वाली तहसील स्तरीय समितियां इसका सत्यापन करेगी।
ये भी पढ़ें – UPITS-2024 : उपराष्ट्रपति ने CM योगी को बताया गेम चेंजर, बोले-‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है उत्तर प्रदेश