UP News: ग्राम्य विकास विभाग में 2500 पदों पर होगी भर्तियां, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी ग्राम्य विकास विभाग में खाली पड़े 2500 पदों पर जल्द भर्तियां की जाएगी। जिसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने निर्देश दिए हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है। जल्द ही 100 से ज्यादा बीडीओ विभाग को मिल जाएंगे। भर्ती में उन्होंने आरक्षण नियमों के पालन का भी निर्देश दिया।
दरअसल विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने ये निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पदों का अधियाचन भेजना बाकी हो उसे तत्काल भेजें। अधिकारियों ने बताया कि करीब 2500 पद ग्राम विकास अधिकारी के भरे जाने हैं, इसकी नियमावली की प्रक्रिया चल रही है।
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने चौपालों के आयोजन को और प्रभावी बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
पीएम ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा जाए। सड़कों को मानकों के अनुरूप बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार, महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
Also Read: Jammu Kashmir Election: 26 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी हुई वोटिंग