Jammu Kashmir Election: 26 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी हुई वोटिंग

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 सीटों पर बुधवार को सुबह से जारी मतदान के शुरूआती 6 घंटे में 36.93 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि जम्मू की गुलाबगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 38.25 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पुंछ हवेली में 34.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से कंगन (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 28.85 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। खानसाहिब सीट पर 27 फीसदी मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में दोपदर 1 बजे तक सबसे कम 9.58 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

Also Read: Gujarat Accident: साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.