Video: खोखली हो चुकी हैं लखनऊ की सड़कें! 7 महीने में पांचवीं बार धंसी सड़क
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ का विकास नगर इलाका अंदर से खोखला हो गया है। यहां किसी बड़े हादसे की आशंका हर वक्त बनी रहती है। ऐसा हम नहीं यहां के लोगों का कहना है।
दरअसल तीसरी बार इलाके में सड़क धंसने की घटना हुई। मंगलवार की रात विकास नगर में देखते-देखते सड़क धंस गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी वाहन गड्ढे वाली जगह से गुजर नहीं रहा था। जिससे कोई हादसा नही हुआ।
सड़क धंसने की घटनाएं
- चार मार्च को विकास नगर के सेक्टर 4 में लगभग 20 फीट सड़क धंस गई।
- 7 जुलाई को विकास नगर सेक्टर 8 में सड़क धंस गई।
- 9 सितंबर को हजरतगंज के हलवासिया चौकी के सामने सड़क धंस गई।
- 13 सितंबर को विश्विद्यालय मार्ग स्थित दिनेश शर्मा के आवास के बाहर रोड धंस गई।
- 25 सितंबर को विकास नगर के सेक्टर 6 में विकास अपार्टमेंट के सामने देर रात सड़क धंस गई।
मुख्यमंत्री ने की खराब सड़कों के सुधार कार्यों की विभागीय समीक्षा
इससे पहले बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए जारी विशेष अभियान 10 अक्टूबर तक सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व व त्योहारों पर प्रदेश में आवागमन सामान्य की अपेक्षा अधिक होता है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हर एक आदमी के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव वाला हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। गड्ढामुक्ति/सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।
बजट की कोई कमी नहीं, अच्छे नियोजन पर दें ध्यान
गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए विभागीय कार्ययोजना से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों के लिए बजट का कोई अभाव नहीं है। आवश्यकता है कि सभी विभाग बेहतर नियोजन करें। उन्होंने सभी विभागों को यह निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी/ठेकेदार सड़क बनने के अगले 05 वर्ष तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएगा।
इस बारे में नियम-शर्ते स्पष्ट रूप से उल्लिखित की जाएं। विभागीय मंत्री व अधिकारी फील्ड में रैंडम दौरा कर निर्माण परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करें। कार्यों के प्रति जवाबदेही भी तय की जाय। मुख्यमंत्री ने कार्य को मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज़्ड किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पास सड़क मरम्मत के लिए पर्याप्त इक्विपमेंट होने चाहिए। सड़कों के पैच ठीक करने की कार्रवाई ऑटो मोड पर की जानी चाहिए।
Also Read: UP News : सपा नेता सुधीर भाटी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, CM योगी से करना चाहते थे मुलाकात