J&K Elections Phase 2: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान जारी है। जिसमें 239 उम्मीदवारों के किस्मत दांव पर लगी है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों पर पहले दो घंटे में 10.22 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि जम्मू की सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुंछ हवेली में 14.56 प्रतिशत वोट पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक कंगन (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 13.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 13 प्रतिशत और गांदेरबल में 12.06 प्रतिशत वोट पड़े।

उन्होंने बताया कि हब्बकदल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 2.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिन प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.