UP News : ढाबों-रेस्टोरेंट पर नाम लिखने के मामले में बोले कांग्रेस अध्यक्ष-आम लोगों को होगी परेशानी
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में घटीं ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया है कि ढाबे और रेस्टोरेंट पर मालिक और संचालक का नाम भी दर्ज हो।
इसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि GST नंबर में सारी जानकारी होती है। इस फैसले से आम लोगों को परेशानी होगी। पुलिस फिर से लोगों को परेशान करेगी। ये सब चीजें (खाने में थूकना और मिलावट के मामले) कब से बढ़ी हैं, पहले ऐसी बातें कहां सुनने को मिलती थीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा के राज में ऐसा हो रहा है। निश्चित रूप से, GSTN में सभी के नाम व सारी जानकारी दर्ज है, इसलिए बार-बार लिखने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें – ढाबों/रेस्टोरेंट की हो सघन जांच, हर कर्मचारी का हो पुलिस वेरिफिकेशन, CM योगी ने दिए निर्देश