UP IAS Transfer : 5 अधिकारियों के तबादले, प्रणता ऐश्वर्या बनीं विशेष सचिव नमामि गंगे
UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार पांच आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन व संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण लखनऊ बनाया गया है। आईएएस आनंद कुमार शुक्ला अपर निदेशक सूडा को सीडीओ अंबेडकर नगर बनाया गया है।
इसी तरह आईएएस उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाया गया है। आईएएस अरुण कुमार विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बनाया गया है। आईएएस अधिकारी अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा-ग़ैर परंपरागत परंपरागत ऊर्जा स्रोत एवम् अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें – UP में 58 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी योगी सरकार, तीन करोड़ से ज्यादा का मिला बजट