UP By-Election : सपा ने बूथ जीतने की बनाई रणनीति, जातिगत समीकरणों पर देगी जोर
UP By-Election : यूपी की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव खासे एक्टिव हो गए हैं। पार्टी के नेताओं और क्षेत्रीय कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ वो लगातार चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। पार्टी ने अपने PDA फॉर्मूले को बूथ स्तर पर लागू करने के लिए काम करना भी शुरू कर दिया है।
समाजवादी पार्टी विधानसभा स्तर पर प्रत्येक बूथ पर पीडीए सम्मलेन कर रही है। इस सम्मलेन के जरिये किसान, नौजवान और वंचित वर्ग के उन लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो अभी तक उपेक्षित हैं। इसके अलावा पार्टी की तरफ से उपचुनाव की दस सीटों पर जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बूथ पर पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार सपा की तरफ से ऐसे बूथों को चिह्नित किया गया है जहाँ उसे सबसे कम वोट मिले थे। इन बूथों पर विशेष ध्यान पार्टी की तरफ से दिया जा रहा है। बूथों पर जिस जाति के मतदाता ज्यादा होंगे, सपा के उस जाति के प्रमुख पदाधिकारियों को वहां भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें – राहुल गांधी की दलित और पिछड़ा आरक्षण नीति छलकपट वाली : मायावती