संजय सिंह ने BJP और RSS पर साधा निशाना, कहा- जनता को है सवालों के जवाब का इंतजार
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पूछे गए सवालों पर भाजपा और आरएसएस में खामोशी है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से जवाब देने की मांग की।
सिंह ने कहा पूरा देश केजरीवाल द्वारा पूछे गए पांच ज्वलंत सवालों पर भाजपा और आरएसएस से जवाब चाहता है।
जंतर-मंतर पर रविवार को ‘जनता की अदालत’ रैली में केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख के समक्ष प्रश्न रखे और पूछा कि क्या वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके विपक्षी दलों और उनकी सरकारों को निशाना बनाए जाने तथा भाजपा जिन नेताओं को ‘भ्रष्ट’ कहती है और फिर उनको ही पार्टी में शामिल कर लेने की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से सहमत हैं।
केजरीवाल ने भागवत से यह भी पूछा कि 75 वर्ष की आयु में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा नेताओं पर लागू होने वाला सेवानिवृत्ति का नियम क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी लागू होता है।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने भी जवाब में केजरीवाल से पांच सवाल पूछे हैं। इसने पूछा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे और लोगों को धोखा क्यों दिया तथा लोकपाल संस्था लाने के वादे को क्यों पूरा नहीं किया।
Also Read: Delhi New CM: आतिशी ने दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला, बोलीं- जिस…