UP News : तिरुपति बालाजी प्रसाद मामले में राजा भैया ने दी प्रतिक्रिया, कहा-सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों मंदिर
UP News : जनसत्ता दल (लोकतान्त्रिक) अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखकर हिन्दू मंदिरों को अविलम्ब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाने बात कही है।
-श्री तिरुपति बालाजी के प्रसाद के मामले पर पोस्ट
-प्रसाद में बीफ की चर्बी, मछली का तेल मिलाना अपराध
-असंख्य हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जघन्य अपराध
-यह जानबूझकर किया गया है, इसका एक ही स्थाई निदान है
-हिंदू मंदिरों की सुचिता बनाए रखने के लिए- राजा भैया
-उन्हे अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए
-राजा भैया ने एक्स पर संदेश के साथ एक कार्टून भी पोस्ट किया
श्री तिरूपति बालाजी के प्रसाद में बीफ़ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जाना असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जधन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है।
इसका एक ही स्थाई निदान है, हिन्दू मन्दिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना… pic.twitter.com/9Tt6zqbpr5— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) September 21, 2024
ये भी पढ़ें – सूचनाओं से मुक्त होकर नदियों की ओर ध्यान दें : अमीर हाशमी