Haryana Election : सीएम योगी बोले-कभी नहीं भरता है हाथी का पेट, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात

Haryana Election : सीएम योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को कई विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया।

पार्टी की तरफ से आयोजित असंध की जनसभा में सीएम योगी ने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हरियाणा में परिवर्तन आया है। हरियाणा को कांग्रेस, INLD ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के गर्त में डुबो दिया था। सीएम योगी ने कहा कि याद रखिएगा बहुजन समाज पार्टी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि वो कभी नहीं भरता, यह कभी भरने वाला नहीं है।

कांग्रेस को लेकर भी सीएम योगी ने निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपने कांग्रेस को वोट दिया तो आपका वोट खराब हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ हालात को और बिगाड़ने आया है। सीएम योगी ने कहा कि इन दोनों दलों ने केवल परिवारवाद की राजनीति की है। इनके नेताओं ने जनता का भला नहीं चाहा बल्कि केवल अपनी जेबों को भरने का काम किया।

ये भी पढ़ें – Haryana Election : सीएम योगी ने की जनसभा, बोले-कांग्रेस करती है केवल वोट बैंक की राजनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.