UP Police ने ऑनलाइन फर्जी ज्योतिषियों से सावधान रहने की दी सलाह, की ये अपील

UP News : बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को जागरूक करने में लगी है। पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया के जरिये लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो जारी कर लोगों से ऑनलाइन फर्जी ज्योतिषियों के झांसे में न आने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोग जनता के डर का फायदा उठाकर उनकी गाढ़ी कमाई ठग लेते हैं।

पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी ज्योतिषी बनकर लोगों को धोखा दे रहे हैं, उनके डर और विश्वास का फायदा उठा रहे हैं। हाल ही में, लखनऊ में एक व्यापारी ने एक ऑनलाइन फर्जी ज्योतिषी के हाथों ₹65 लाख गंवा दिए। डिजिटल अपराधियों को अपने डर का फायदा उठाने न दें – साइबर-स्मार्ट रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें।

ये भी पढ़ें – Prayagraj News : बिशप मॉरिस एडगर दान के खिलाफ पुनर्विवेचना का आदेश, गबन और धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.