Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संतों ने किया दुकानों का निरीक्षण, लड्डुओं की परखी गुणवत्ता
Ayodhya News : तिरुपति के लड्डू प्रसादम में मिलावट के बाद यूपी के प्रमुख धर्म स्थलों में मिलने वाले प्रसाद की जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन कर रहा है। वहीँ अयोध्या के हनुमानगढ़ी में संतों की टोली ने लड्डुओं की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों से प्रसाद में बनाने में किसी भी तरह की मिलावट न करने की हिदायत भी दी।
बतात दें कि हनुमानगढ़ी अयोध्या का प्रमुख धर्मस्थल है, जहाँ प्रतिदिन बजरंगबली के दर्शन के लिए तकरीबन एक लाख श्रद्धालु आते हैं। यहाँ परिसर में स्थित तकरीबन पांच सौ दुकानों में बड़ी संख्या में भोग और प्रसाद के लिए लड्डू बनाये जाते हैं। हनुमंतलला को सिर्फ देशी घी से निर्मित लड्डू ही अर्पित किए जाते हैं।
महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास, महंत डॉ़ महेश दास, महंत सत्यदेव दास, पुजारी हेमंत दास आदि संतों ने इमली बाग स्थित कारखाने का भी निरीक्षण किया। लड्डू निर्माण की सामग्री को देखा। कारीगरों को शुद्धता व गुणवत्ता का ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : पान मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख