Test Cricket Record: इन विकेटकीपर बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड

Test Cricket Record: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया. इस सेंचुरी के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (6) लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

Test Cricket Record

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की है. पंत विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक (4) लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. तो आइए ऐसे में टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं.

एडम गिलक्रिस्ट (17 शतक)

Test Cricket Record

इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं. उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 1999 में खेला था। आखिरी बार वह 2008 में खेलते हुए नजर आए थे.

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस खिलाड़ी ने 96 मुकाबले खेले और इसकी 137 पारियों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके बल्ले से 17 शतक और 26 अर्धशतक निकले. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204* रन रहा.

एंडी फ्लावर (12 शतक)

Test Cricket Record

सूची में दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर हैं. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर साल 1992 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. आखिरी बार वह 2002 में खेलते हुए नजर आए थे.

उन्होंने 55 टेस्ट की 100 पारियों में 18 बार नाबाद रहते हुए 53.70 की औसत से 4,404 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232* रन रहा था.

लेग एम्स (8 शतक)

Test Cricket Record

सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेग एम्स हैं. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर पहला टेस्ट मैच साल 1929 में खेला था। आखिरी बार वह 1939 में टेस्ट मैच खेले थे.

उन्होंने 44 मैच की 72 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 8 शतक लगाए थे. उनकी औसत 40.56 की रही थी. उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले थे. एम्स का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 149 रन था.

एबी डिविलियर्स, मैट प्रायर, कुमार संगाकार और बीजे वाटलिंग (7 शतक)

Test Cricket Record

सूची में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से 4 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इन खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (24 टेस्ट, 57.41 की औसत, 2,057 रन, 7 शतक और 7 अर्धशतक), इंग्लैंड के मैट प्रायर (79 टेस्ट, 40.18 की औसत, 4,099 रन, 7 शतक और 28 अर्धशतक).

Test Cricket Record

श्रीलंका के कुमार संगाकारा (48 टेस्ट, 40.48 की औसत, 3,117 रन, 7 शतक और 11 अर्धशतक) और बीजे वाटलिंग (67 टेस्ट 39.05 की औसत 3,398 रन 7 शतक और 18 अर्धशतक) हैं.

Also Read: IND vs BAN 1st Test: बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 400 शिकार, जहीर-शमी के क्लब में हुई धमाकेदार एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.