Kanpur: आनंदेश्वर मंदिर के बाहर दर्दनाक हादसा, SUV से कुचलकर बुजुर्ग दंपति की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के आनंदेश्वर शिव मंदिर के बाहर शनिवार सुबह एसयूवी कार से कुचले जाने से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर और आसपास के परिसरों में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर आरोपी एवं कथित कार चालक राजेश कुमार तिवारी (45) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि चालक वाहन चलाते समय नशे में धुत था।
हादसे में मृतकों की पहचान कानपुर के सजेती निवासी सीता राम (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) के रूप में हुई है। मृत दंपती के बेटे लाखन सिंह ने पुलिस को दी गयी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ सुबह की प्रार्थना में शामिल होने के लिए आनंदेश्वर मंदिर गए थे और मंदिर तक पहुंचे ही थे कि एक एसयूवी कार ने उनके माता-पिता को कुचलकर मार दिया, जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे।
कार के अंदर मिली शराब की बोतलें
पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति मंदिर के बाहर सड़क पर थे, तभी एक कार ने उनको कुचल दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और वाहन का पता लगाया। फुटेज में दिखाया गया कि कार में तीन लोग सवार थे।
डीसीपी ने चालक राजेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की और कहा कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कार से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या जो हत्या की श्रेणी में नहीं आती) और 352 (जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Also Read: Gonda News: किराना व्यापारी गोलीकांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार