Firing Case : सलमान खान ने फायरिंग मामले के आरोपियों के वकील को भेजा मानहानि का नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक्टर ने आरोपियों के वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल के वकील अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को मीडिया से बात की थी।
उन्होंने कहा था, ‘मेरे क्लाइंट के परिजनों को जेल में बंद दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से डर है। वे सलमान के कहने पर सागर और विक्की का मर्डर कर सकते हैं।’ सलमान ने इसी बात पर मानहानि का नोटिस भेजा है।
इस नोटिस पर अमित ने कहा कि ‘मैंने तो बस अपने क्लाइंट का पक्ष रखा था। अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा था, फिर भी मुझे डराने और प्रेशर डालने के लिए मानहानि का नोटिस भेज दिया गया है। मैं एक वकील हूं, लेकिन फिलहाल विक्टिम बन गया हूं। अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ, तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे।’
विक्की और सागर के परिजनों ने गृह मंत्रालय को जो लेटर लिखा था, वो पढ़िए..
इस लेटर में लिखा था- हमें आशंका है कि सलमान खान अपनी पावर का इस्तेमाल करके दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से विक्की और सागर की हत्या करा सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में ही संदेहास्पद मौत हो गई थी। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि विक्की और सागर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।
Also Read: प्रयागराज में आवारा कुत्तों का आतंक, SRN अस्पताल में 10 बंदुकधारी समेत 40 सुरक्षाकर्मी तैनात