Jharkhand News : पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद, जानिए किस बात से डरे हेमंत सोरेन

Jharkhand News : आज और कल (रविवार) झारखण्ड के सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ये आदेश हेमंत सोरेन सरकार की तरफ से दिया गया है।

दरअसल ये फैसला झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) के मद्देनजर लिया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

परीक्षा के आयोजन को लेकर झारखण्ड सरकार बेहद सावधान है और परीक्षा को नक़ल विहीन संपन्न कराने को लेकर सरकार पर बड़ा दबाव है। गौरतलब है कि पूर्व में सरकार के तरफ से आयोजित कई परीक्षाओं में पेपर लीक होने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में सरकार सावधानी बरत रही है। इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने सम्बन्धी आदेश गृह विभाग ने भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें – UP News : वाराणसी में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, नावों का संचालन बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.