UP News : बलिया में 27 शिक्षकों का अवैध तरीके से वेतन भुगतान, डीआईओएस बर्खास्त
UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया में 27 शिक्षकों और कर्मचारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने अवैध तरीके से वेतन का भुगतान कर दिया. यह मामला सामने आने के बाद डीआईओएस को निलंबित कर दिया गया है.
यह निलंबन आदेश शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने जारी किया है. एजेंसी के अनुसार, निलंबित अधिकारी रमेश सिंह वर्तमान में मऊ जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में तैनात थे.
बलिया के डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि रमेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई 17 अक्टूबर 2023 को आजमगढ़ के संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर की गई.
रिपोर्ट में आरोप था कि रमेश सिंह ने बलिया के चार स्कूलों में फर्जी नियुक्तियों की मंजूरी दी थी, जिससे 27 शिक्षकों और कर्मचारियों को अवैध तरीके से वेतन का भुगतान किया जा रहा था. यह अनियमितता जब सामने आई तो राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रमेश सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी नियुक्तियों को मंजूरी दी, जिससे सरकारी खजाने को भारी वित्तीय नुकसान हुआ. इस प्रक्रिया में उन्होंने बिना किसी वैध दस्तावेज या सही प्रक्रिया का पालन किए इन शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों को स्वीकृति दी.
Also Read : राष्ट्रपति मुर्मू ने आतिशी को दिल्ली का CM नियुक्त किया, आज शाम 4:30 बजे होगा शपथग्रहण