राष्ट्रपति मुर्मू ने आतिशी को दिल्ली का CM नियुक्त किया, आज शाम 4:30 बजे होगा शपथग्रहण

Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम आदमी पार्टी नेता आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने 5 मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.

सभी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 21 सितंबर को राजभवन बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक आतिशी अपने मंत्रिमंडल के साथ शाम 4:30 बजे शपथ ले सकती हैं.

दरअसल केजरीवाल द्वारा मंगलवार को उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी द्वारा इस्तीफा और सरकार गठन की फाइलें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनकी मंजूरी के लिए भेजी थीं. इस पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई थी.

आप विधायकों ने इस सप्ताह की शुरुआत में बैठक की और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना. आप द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और नए सदस्य मुकेश अहलावत शामिल हैं, जो सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने हैं. राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन निवर्तमान केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं.

 

Also Read : Lucknow News : चारबाग बस अड्डे पर मिली 4 दिन की लावारिस बच्ची, महिला कांस्टेबल ने किया प्यार-दुलार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.