UP News : सोनभद्र में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 25 लोग घायल
UP News : छत्तीसगढ़ से 65 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज होते हुए गया जा रही एक डबल डेकर बस सोनभद्र जिले के मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 25 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा चारू द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के कवर्धा गांव के 65 श्रद्धालु डबल डेकर बस पर सवार होकर प्रयागराज होते हुए गया के लिए निकले थे। बस सोनभद्र जिले के वैष्णो मंदिर डाला पर रूकी थी जहां पर बस के सभी स्टाफ व यात्रियों ने खाना खाया व उसके बाद सभी यात्री बस में बैठकर प्रयागराज के लिए निकले थे। शाम साढ़े चार बजे बस जैसे ही मारकुंडी घाटी पहुंची तभी एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस पलटने पर सवारियों में अफरातफरी मच गई और लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। घटना की सुचना के बाद मौके पर राबर्ट्सगंज कोतवाल व एडीशनल एसपी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डा द्विवेदी ने बताया कि हादसे में एक महिला यात्री का पैर कट गया है और एक की हाथ की उंगली कट गई है। बाकी यात्री खतरे से बाहर है जिनका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – UP News : अजय यादव एनकाउंटर को अखिलेश ने बताया फर्जी, कहा-अपराधियों का हुआ भाजपाईकरण