iPhone 16 की बिक्री शुरू, स्टोर्स पर लगी ग्राहकों की लंबी कतारें

Sandesh Wahak Digital Desk :  Apple लवर्स लंबे समय से iPhone 16 Series का इंतजार कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया था और आज यानी 20 सितंबर से इस लेटेस्ट एपल सीरीज की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू होगी. आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने ग्राहकों के लिए चार नए मॉडल्स उतारे हैं, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max.

दिल्ली और मुंबई में ऐपल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं। मुंबई में Apple BKC और दिल्ली में Apple Saket के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई है। लोगों के हाथों में नया iPhone था और उनके चेहरे की खुशी भी काफी अलग थी। फोन खरीदने के लिए लोगों ने लाइन लगा दी थी।

आईफोन 16 के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 128GB, 256GB और 512GB. इन तीनों ही वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है.

iPhone 16 Plus Price in India

आईफोन 16 की तरह आईफोन 16 प्लस के भी तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये तय की गई है.

iPhone 16 Pro Price in India

आईफोन 16 सीरीज का ये प्रो वेरिएंट आप लोगों को चार वेरिएंट्स में मिलेगा. 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,990 रुपये, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है.

iPhone 16 Pro Max Price in India

आईफोन 16 सीरीज का ये फोन सबसे महंगा है, इस फ्लैगशिप फीचर्स वाले मॉडल के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. इस फोन के 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये, 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है.

 

Also Read : Kolkata Rape Case : जूनियर डॉक्टरों का धरना खत्म, 21 सितंबर से काम पर लौटेंगे कर्मचारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.