Pradhan Mantri Rural Housing Scheme : योजना के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़िए अब किन्हें मिलेगा PM आवास
Pradhan Mantri Rural Housing Scheme : देश भर में करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है। उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना के तीसरे चरण की घोषणा अप्रैल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान से की थी। मिली जानकारी के अनुसार योजना को लेकर पात्रता के पूर्व निर्धारित नियमों में बदलाव किया गया है। इसको लेकर आज एक एहम बैठक प्रस्तावित है।
योजना में अब उन्हें भी शामिल किया जायेगा जिनके पास फ्रिज और मोटरसाइकिल है, वे भी आवास के लिए पात्र होंगे। 15 हजार रुपये तक मासिक आय वाले भी अब लाभार्थी बन सकेंगे। नए पात्रों के लिए जल्द आगरा में सर्वे शुरू किया जायेगा।
बता दें कि पहले फ्रिज, दोपहिया वाहन व 10 हजार से अधिक आय वाले आवास के लिए पात्र नहीं थे। उन्हें इस बार छूट दी गई है। दोपहिया वाहन, फ्रिज और 15 हजार रुपये आय तक के लाभार्थी बन पाएंगे।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : गीतापुरी कॉलोनी में युवक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस