Tirupati Prasadam: तिरुपति के प्रसाद में मिला फिश ऑयल, लड्डुओं के सैंपल में हुई पुष्टि
Tirupati Prasadam: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल मिलने की पुष्टि हुई है। मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डुओं में इनकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है। तिरुपति मंदिर के प्रसाद के निर्माण में बीफ फैट और फिश ऑयल के इस्तेमाल पर विपक्षी दल YSR कांग्रेस समेत विहिप ने आंध्र की चंद्रबाबू नायडू सरकार को निशाने पर लिया है।
बुधवार को सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया था कि जगन राज में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई। एक कार्यक्रम के दौरान नायडू ने कहा था कि प्रसाद में घी की स्थान पर जानवरों की चर्बी और घटिया क्वालिटी का सामान उपयोग होता था। उन्होंने कहा कि हमने ये सुनिश्चित किया कि प्रसाद में असली घी, साफ-सफाई और अच्छी क्वालिटी का ध्यान रखा जाए।
ये तिरूपति बालाजी में तिरूपति देवस्थानम् ट्रस्ट द्वारा दिये जाने वाले लड्डू की लैब रिपोर्ट है। लड्डू में बीफ़ फ़ैट मिलाना पाया गया है। ये सनातन धर्म और उनके अनुयायियों के साथ न केवल अन्याय है, बल्कि धोखा है, उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का सीधा सीधा प्रयास है।#Tirupati pic.twitter.com/nRu1djeO9Y
— Indu Tiwari MLA (@indutiwarijbp) September 19, 2024
सीएम नायडू के इस बयान पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने भी जवाब दिया। इसमें कहा गया कि चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया है। चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुमाला के प्रसाद पर की गई टिप्पणी बेहद घटिया है। एक बार फिर यह साबित हो गया है कि राजनीति के लिए चंद्रबाबू कुछ भी गलत करने से नहीं हिचकिचाएंगे।
रेड्डी ने कहा कि भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए मैं और मेरा परिवार तिरुमाला प्रसाद के मामले में शपथ लेने के लिए तैयार है। क्या चंद्रबाबू भी अपने परिवार के साथ शपथ लेने के लिए तैयार हैं?
बता दें कि तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में तिरुपति लड्डू चढ़ाया जाता है। जिसका संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करता है।