UP News : उपचुनाव में साथ आएंगे ओवैसी और चंद्रशेखर! जल्द हो सकता है ऐलान
UP News : उत्तर प्रदेश के आगामी उप चुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आपस में हाथ मिला सकते हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में गठबंधन होने के बड़े संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर जल्द ही ऐलान हो सकता है।
राजनीतिक जानकारीं के अनुसार इसका बड़ा नुकसान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हो सकता है, क्योंकि ये नया गठबंधन अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले में सेंध लगा सकता है। कहा जा रहा है कि इस तरह का गठबंधन आने वाले 2027 विधानसभा पर भी बड़ा असर डाल सकता है।
सूत्रों की मानें तो आजाद समाज पार्टी और AIMIM के बीच गठबंधन पर बात लगभग फाइनल हो चुकी है और इस पर कभी भी मुहर लग सकती है। जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पश्चिमी यूपी की सबसे महत्वपूर्ण सीट मीरापुर पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मुजफ्फरनगर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद ने जाहिद हसन, गाजियाबाद सीट से सतपाल चौधरी और मीरापुर की मंझवा सीट से धीरज मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है।
ये भी पढ़ें – UP By-election : संविधान सम्मान सम्मलेन से कांग्रेस बढ़ाएगी जनाधार, तय किये गए प्रभारी