UP By-election : संविधान सम्मान सम्मलेन से कांग्रेस बढ़ाएगी जनाधार, तय किये गए प्रभारी

UP By-election : यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से नहीं की गई है। बावजूद इसके तमाम राजनीतिक पार्टियां उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हैं। कांग्रेस भी इन चुनावों में जनाधार बढ़ने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा निर्देशों के बाद पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर संविधान सम्मान सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा।

इसके जरिये इंडिया गठबंधन की सोच को बूथ लेवल कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जायेगा। सभी 10 विधानसभाओं के अंतर्गत होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन की तिथियां भी घोषित की गई।

प्रभारी और सम्मेलन की तिथि
– मिर्जापुर मझवां का प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पर्यवेक्षक सदल प्रसाद और सम्मेलन 29 सितंबर को होगा।
– प्रयागराज की फूलपुर का प्रभारी राजेश तिवरी, पर्यवेक्षक सांसद उज्जवल रमण सिंह और सम्मेलन 30 सितंबर को होगा।
– मुजफ्फरनगर मीरपुर का प्रभारी विधायक वीरेंद्र चौधरी और पर्यवेक्षक सांसद इमरान मसूद एवं सम्मेलन 7 अक्तूबर को होगा।
– कानपुर सीसामाउ का प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी व पर्यवेक्षक के एल शर्मा और सम्मेलन 8 अक्तूबर को होगा।
– अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन व पर्यवेक्षक राजकुमार रावत और सम्मेलन 9 अक्तूबर को होगा।
– मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी तौकीर आलम व पर्यवेक्षक रामनाथ सिकरवार सम्मेलन 14 अक्तूबर को होगा।
– मुरादाबाद के कुंदरकी का प्रभारी धीरज गुर्जर एवं पर्यवेक्षक सांसद राकेश राठौर और सम्मेलन 15 अक्तूबर को होगा।
– अयोध्या के मिल्कीपुर का प्रभारी पीएल पुनिया पर्यवेक्षक अखिलेश प्रताप सिंह और सम्मेलन 16 अक्तूबर को होगा।
– अम्बेडकर नगर के कटेहरी का प्रभारी सत्यनारायण पटेल व पर्यवेक्षक केशव चंद्र यादव सम्मेलन 17 अक्तूबर को होगा।
– गाजियाबाद का प्रभारी आराधना मिश्रा मोना और पर्यवेक्षक तनुज पुनिया एवं सम्मेलन 19 अक्तूबर को होगा।

ये भी पढ़ें – UP News : रिहंद डैम से डिस्पोज किया गया 75 हजार क्यूसेक पानी, क्षमता से ज्यादा बढ़ा जलस्तर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.